Preloader
logo

Jagran Gyan Details

  • Home
  • Gallery
  • Jagran Gyan Details
BottomLine

नक्षत्र गोशाला जो पहली बार भारत देश में होगा स्थापित। इस नक्षत्र गौशाला से आपके जीवन की सभी समस्याएं तो समाप्त होगी ही सभी मनोवांछित कार्य भी सिद्ध हो सकेंगे।

  • 2023-09-10

नित्य शास्त्रीय चिंतन व प्रज्ञा शक्ति के प्रयोग से निरंतर शोध चलता रहा परिणामतः परिक्षण के बाद जो सफलता मिली आश्चर्य जनक रहा इस प्रकार नक्षत्र गोशाला की स्थापना का संकल्प लगभग 10 वर्ष पूर्व ही हुआ था पर उसके लिए उपयुक्त भूमि इत्यादि समुचित संसाधन एकत्रित न हो सका पर गोमाता की कृपा से इसके स्थापना के साथ सफलता के आसार नजर आ रहे है।उम्मीद है शिध्र ही इससे दुनिया लाभान्वित हो सकेगी।आपके नाम या नक्षत्र के हिसाब से जो गाय पाली जाएगी उसके दूध, दही, घी इत्यादि के सेवन तथा उसे गाय के दर्शन, स्पर्श से रोग मुक्त होकर सुखी जीवन के साथ अपनी मनोकामनाएं भी आसानी से पूर्ण कर सकते हैं। इसमे अगर आप भी किसी भी प्रकार से सहयोग करना चाहते है तो धर्म जागरण मंच आपका स्वागत करता है ।