29 अक्टूबर 2023 को रामायण भवन अयोध्या उ.प्र. में होगा पत्रकार धर्म सम्मलेन एवं सम्मान समारोह इस समेल्लन में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एकत्रित होगे जीके एसोसिएट्स एवं धर्म जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकारिता धर्म पर होगी चर्चा। पूर्ण सत्य एवं निष्पक्ष समाचार के लिए इस अवसर पर JPT NEWS का शुभारंभ भी होगा। क्यों कि "खबर वहीं जिसका असर दिखे" चौथे स्तम्भ मिडिया की भूमिका से सभी परिचित है। पत्रकारिता जगत में कुछ दोष भी कभी कभी दिखता है जिसे दूर करते हुए इसे बेहतर करने के साथ-साथ अपने कर्मो का सम्यक् निर्वहन करते हुए पत्रकारिता धर्म क्या है, समाज व राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका क्या होनी चाहिए इसके प्रति वरिष्ट पत्रकार जागरूक करेगे। कुछ पत्रकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी क्या विवश्ताएं है जिनके कारण ओ अपने कर्तव्यों का सम्यक् निर्वहन नहीं कर पाते इनको जानते हुए उन सभी समस्याओ का क्या समाधान है सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य होगा। कुछ एसे पत्रकार भी है जो पत्रकारिता धर्म के निर्वहन के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देते है एसे तमाम उदहारण है की पत्रकारिता धर्म के निर्वहन में अपने प्राणों का बलिदान भी कर दिया। इस सम्मलेन में इन विषयो के चर्चा,समस्यायों के समाधान के साथ सम्मान समारोह भी होगा जिसमे पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा।