जरुरत मंद बच्चों को समय समय पर जब आवश्यकता पड़ने पर निरिक्षण करके चिकित्सालय,विद्यालय या शहर में किसी भी स्थान पर भोजन का प्रबंध करना यदि धर्म जागरण मंच के कोष में धनराशि उपलब्ध है तो कोशिश करना की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये आप अपने जन्म दिन, शादी की सालगिरह या किसी भी उत्सव पर जरुरत मंदों को भोजन अवश्य उपलब्ध कराये यदि व्यवस्था करने में कठिनाई है तो धर्म जागरण मंच आपके साथ है | आप को कई प्रकार की कठिनाई महसूस हो रही है तो अपनी श्रधानुसार जितने लोगो को भोजन करना चाहते है धनराशि धर्म जागरण मंच के खेते में भेज सकते है | संस्था आपके तरफ से सारी व्यवस्था करके लोगो को भोजन उपलब्ध कराएगी |